चूहे ने की शेर की मदद
शेर और चूहा 🐅🐁 एक बार एक शेर अपनी गुफा में सो रहा था, तभी एक चूहा कहीं से आकार शेर के ऊपर कुदने लगा l गहरी नींद में सोया हुआ शेर चूहे की उछल कूद से परेशान होकर नींद से अचानक जाग जाता है। इस समय शेर बहुत गुस्से में होता है शेर अचानक से झपट कर चूहे को अपने पंजे में जकड़ लेता है। शेर बड़े ही गुस्से में उस चूहे से कहता है तुमने मेरी नींद खराब कर दी मैं तुम्हें नहीं छोडूंगा मैं तुम्हें चबाकर खा जाऊंगा। बस इतना सुन कर के चूहा बोलता है महाराज-महाराज मुझसे बहुत बड़ी भूल हो गई मुझे क्षमा कर दीजिए मैं आपको कभी परेशान नहीं करूंगा मुझे जाने दीजिए। महाराज में छोटा सा जीव हूं मुझसे आपकी भूख नहीं मिटेगी मुझे छोड़ दीजिए मैं एक दिन आपके जरूर कुछ काम आऊंगा। चूहे की यह बात सुनकर शेर को बड़ी हंसी आती है और शेर चूहे से कहता है तुम एक छोटे से जीव हो भला मेरे क्या काम आओगे। खै...